Translate

Sunday, 3 March 2019

शिवरात्रि को करें कालसर्प योग के सटीक उपाए

महाशिवरात्रि का पर्व  देवों के देव महादेव भगवान शिव का प्रमुख पर्व है और फाल्गुन कृष्ण चुतर्दर्शी को शिवरात्रि पर्व 4 मार्च 2019 को मनाया जा रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार सृस्टि का आरम्भ अग्निलिंग के उदय से हुआ। इस पर्व पर यह उपाय करके काल सर्प दोष से मुक्ति पायी जा सकती है। इसदिन सच्चे मन से जप करने क्षमा मांगने से इस दोष से मुक्ति मिलती है। 
  • ॐ नमः शिवाय  जप जितना सभव हो शिवरात्रि पर्व पर किया जाये।  जप की संख्या कम से कम 11000 बार की जाए। 
  • राहु-केतु के बीज मन्त्रों का जप 21000 बार किया जाए। 
  • नाग-नागिन का जोड़ा  शिवालये अर्पित करे। 
  • रुद्राक्ष माला से नाग गायत्री का लैप करना चाहिए। 
अनन्तकाल सर्पयोग में चांदी की गोली गले में धारण करे या पास रखें, दूध से स्नान करें , कुलिक काल में काला- सफेद कम्बल गरीब को देंभंगी को दान दें  , वासुकि कालसर्प योग में सोना धारण करें ,शंखपाल में मिट्टी कुंजी में शहद भर कर वीराने में दबाए गंगा स्नान करें ,पदम् में घर में चाँदी का सॉलिड हाथी रखें , महापदम में अपनी बहिन या किसी कन्या को सूट दें , तक्षक में लोहे की गोली लाल रंग कर के पास रखें नारियल जलप्रवाह करें  ,कर्कोटक में 8 खोटे सिके जलप्रवाह करें, चाँदी का चकोर टुकड़ा पास रखें , शंकचूड़ में घर के आगे सफाई करें और पानी की नाली की सफाई करें सोने की कोई भी वास्तु गहना पहने , घातक कालसर्प योग में दरिया या नदी का जल लाकर घर में रखें , जौ अनाज भार के निचे दबाए, विषधर में चार सूखे नारियल जलप्रवाह करें , शेषनाग कालसर्प योग में जहा खाना बने वहांपर बेथ कर खाय।चंडी का चकोर टुकड़ा गले में धारण करें।  

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.