Translate

Monday, 18 February 2019

शुभ कार्य शुरू करने में रखे सावधानी

लालकिताब के फरमान नंबर सात में शुभ कार्य आरम्भ करने बारे कुछ नियम दिए गए है। इनमे ऐसा लिखा गया है :
प्राचीन ज्योतिष के अनुसार चतुर्थी, देसी महीने की चार तारीख, नवमी, देसी महीना की नौ तारीख, चुतर्दर्शी, देसी महीना की चौदह तारीख( चन्द्रमाँ की तिथि) को नया कार्य प्रारम्भ करने से नेक परिणाम नहीं होंगे। इन तिथिओं को शुरू किया गया कार्य पूरा नहीं होगा बल्कि बहुत देर तक दुःख तकलीफ दे कर पूरा होगा। 
       इसलिए चतुर्थी, नवमी, चुतर्दर्शी तारीखों को कोई भी नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।  ेंनवमी,

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.