Translate

Tuesday, 9 April 2019

शनि देवता की कृपा के लिए लगाए शमी का पौधा


शमी का पौधा घर में लगाने से शनि कभी मन्दा फल नहीं देते। शमी की लकड़ी से शनि का हवन करने से शनि देवता कल्याणकारी फल देते है। शमी और बबूल में समानता होने से कई लोग बबूल लगा लेते हैं जिससे फायदे की जगह नुक्सान होता है। इस को इंग्लिश में Prosopis cineraria कहते है और इस के नीचे बैठ कर पूजा करने से लाभ जल्दी प्राप्त होता है। इस पौधे से नकारात्मक ऊर्जा का अंत और  वातावरण शुद्ध होता है। शमी को शनि के नक्षत्र पुष्य, अनुराधा, उत्तराभाद्रपद में पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। इस से घर की खुशहाली बढ़ती है पैसे का आगमन होता है और मानसिक परेशानी घटती है।  

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.