नौमुखी रुद्राक्ष धारक को नौ तीर्थों पशुपति,मुक्तिनाथ,केदारनाथ,बद्रीनाथ,जगन्नाथ,सोमनाथ,पारसनाथ,वैधनाथ,द्वारका आदि तीर्थों का फल प्राप्त होता है। इसे धारण करने से वीरता, साहस में वृद्धि होती है। तंत्र विद्या प्राप्ति में सहायक होता है। नौ मुखी रुद्राक्ष की माला से नवरात्रों में माँ भगवती की कृपा प्राप्त होती है।