Translate

Friday, 31 May 2019

राहु के साथ चन्द्र या
 सूर्य होने से जीवन सुखमय नहीं होता
 चिंताए पीछा नहीं छोड़ती। 

Thursday, 30 May 2019

श्री नरिंदर मोदी शपथ ग्रहण 2019 : अदभुत समय का चुनाव

30 मई 2019 को 7 बजे शाम  भारत की नई सरकार का शपथ ग्रहण के समय का चुनाव किसी योग्य ज्योतिष द्वारा किया लगता है। 2019 लोक सभा चुनाव सिर्फ और सिर्फ श्री नरिंदर मोदी के नाम पर लड़े गए।  

क्या होगा भविष्य ? 

श्री नरिंदर मोदी का शपथ लेने का समय 7:05 साय काल था।  इस समय की कुण्डली में रेवती नक्षत्र आता है। इस नक्षत्र में नाम का पहला अक्षर "ना" (N) बनता है जो की नरिंदर मोदी के साथ मिलता है। 

कुण्डली के लग्न में सिथिर (Immovable)वृश्चिक  राशि है। यह राशि भी श्री नरिंदर मोदी की कुंडली से मिलती हे क्योंकि उन की कुंडली में भी वृश्चिक राशि का लग्न बनता है।  यह सरकार अपना कार्येकाल आसानी से पूरा करेगी। 

चन्द्रमा राशि का स्वामी ग्रह गुरु भी लग्न में वृश्चिक  राशि ( IMMOVABLE SIGN) में बैठा होने से सिथिर सरकार रहेगी। 

क्या होगा नुक्सान ? 

केतु शनि का धन स्थान पर होना और शनि  पर मंगल की पूर्ण दृस्टि। .. धन  नाश होगा देश पर कर्जा बढ़ेगा।  मंगल का अष्ठम में होना और उस पर शनि की पूर्ण दृस्टि पड़ोसी मुल्कों से लड़ाई की सम्भावना बढ़ेगी। देश में आंतरिक अंदरूनी लोगों में खून खराबा होने की सम्भावना बड़ेगी। यह एक ज्योतिष विश्लेषण है पूर्णतये सत्य तो परमपिता परमात्मा ही जान सकता है। 

                                      कर भला तो हो भला 

कुण्डली में मंगल-शुक्र इकठे हों
और उनपर शनि की दृस्टि पड़े तो
दो विवाह होने का योग बनेगा 

ज्योतिष सूत्र 

सूर्य लग्न में हो तो 

विवाहिक जीवन 

सुखमय नहीं होता

ज्योतिष में अनुभूत सूत्र

ज्योतिष में अनुभव के आधार पर कई ऐसे योग देखने में आये है जो शतप्रतिशत सच साबित होते है इस में कोई संशय नहीं।
लग्न का स्वामी अगर सूर्य, केतु के साथ हो तो जातक के दिमाग़ में नुक्स होता है या वह मंद बुद्धि होगा।
मंगल अगर सिंह या धनु राशि में हो तो कर्क रोग होने की संभावना होती है।
सप्तमेश छटे , अष्ठम या द्रादश भाव में हो तो विवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहता।
सुख भाव में केतु हो तो माता को ऑपरेशन करवाना पड़ता है।
शनि सुख भाव में होने से माता की रीढ़ की हड़ी में नुक्स होगा।
दशम में सूर्य मंगल हो तो जातक की पिता से नहीं बनती।
शुक्र के साथ पापी ग्रह लग्न या सप्तम में हो तो जातक का चरित्र ठीक न होगा।
पंचम, अस्थम, भाग्य, द्रादश स्थान पर शनि मंगल या राहु हो तो हथकड़ी जरूर लगेगी।
द्रादश में बुध हो तो कर्जा हमेशा  सर चड़ा रहेगा।
धन भाव का स्वामी अगर छटे , अस्थम या द्रादश में हो तो कभी कारोबार व्यापार मत करे घाटा होगा , नौकरी से लाभ होगा।
शनि 12 वे स्थान में  जातक को हथकड़ी जरूर लगे। 

Tuesday, 28 May 2019

दोष शामक ग्रह 
कुण्डली में सूर्य बलवान 
होने पर सभी ग्रहों का 
दोष नाश हो जाता है 

Monday, 27 May 2019

यंत्र लिखने में कलम का कमाल

यंत्र लिखने के लिए अलग अलग लकड़ी की कलम का इस्तेमाल होता है। अष्ट -गंद की स्याही का प्रयोग भोजपत्र पर करने से प्रयोग सफल होता है। यंत्र लिखने में सफेद कोरा कागज भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कर्मों के अनुसार कलम का प्रयोग :-

शुभ कार्य के लिए:         सोने या चाँदी की कलम से लिखे।
आकर्षण के लिए :         जामुन की कलम।
भूत- प्रेत निवारण :         पीपल की लकड़ी की कलम।
स्तम्भन के लिए :           बरगद की लकड़ी की कलम।
शत्रु नाश के लिए :        नीम की लकड़ी की कलम।
वशीकरण के लिए :       कुश की कलम।
कलम बनाने के लिए रविपुष्य, गुरुपुष्य, सर्वार्थसिद्ध योग उत्तम होते है। संबंधित मन्त्र को पड़ते हुए कलम  चाहिए। 


Friday, 24 May 2019

                  VASTU TIPS

        TOILET IN NORTH-EAST

       CAUSES BREAST CANCER 

                     IN LADIES

Thursday, 23 May 2019

भविष्यवाणी सच हुई (INDIAN ELECTION 2019)

मार्च 19 , 2019 को श्री नरिंदर मोदी की कुण्डली का विश्लेषण किया गया था जो सच साबित हुआ। मार्च 25 ,2019  को श्रीमती समृति ईरानी और श्री राहुल गाँधी की कुण्डली का विश्लेषण किया गया था जो सत्य साबित हुआ।  मेरे  ब्लॉग janakastro.blogspot.com को देखें। या https://m.facebook.com/daljitastro में पढ़े। 

Wednesday, 22 May 2019


असली उर्दू की लाल-किताब को तोड़-मरोड़ कर बताने वालो की बाढ़ आ गई है 

Friday, 17 May 2019

EUNUCH(ख़ुसरा योग) IN ASTROLOGY

  • God is the ultimate authority for birth or death and gender like  baby girl,  baby boy or eunuch. The eunuch is born with specific planetary combinations as follows: If
  • Sun, Mercury and Mars in ascendent.
  • Moon is hemmed between malefic Saturn and Ketu.
  • Rahu and Venus combined in 12th house.
  • Saturn aspects Sun and Mars

Monday, 13 May 2019

KEEP SANCTIFIED RURRAKSH(रुद्राक्ष)
IN YOUR HOUSE

 LIGHTENING STRIKE (आसमानी बिजली )

Saturday, 11 May 2019

       
वर का शुक्र जिस राशि में हो,
वही राशि यदि कन्या की हो तो
 विवाह कल्याणकारी होता है। 

Thursday, 9 May 2019

NEPTUNE AND SPIRITUALITY: ASTROLOGICAL ANALYSIS

THE PERSON WILL BE SAINT OR MURDERER DUE TO THE IMPACT OF NEPTUNE

The existence of Neptune is known from 1846 and it revolves round the zodiac in about 146.5 years. Neptune is said to govern the sign Pisces, as Greek's consider it as "the king of the sea". As Neptune is a new discovery and its impact on human being are still in process to assess.

Neptune offers psychic-ability, feelings, inspirations and emotions. Neptune improves the spirituality make the native divine.
If neptune is afflicted one will not have any stability in his profession, always fond of changes; not reliable; always confused and unstable. The mind of such a person will always think evil, will always try to harm another. Such person with severe afflictions commit murder by giving over dose of drugs, poison to another person.
If evil in horoscope, gives eye trouble, mental disturbances, dropsy, narcotic poisoning, allergies etc.
Neptune in different signs in horoscope:
Aries : Religious enthusiasms and if affiliated will not hesitate to murder the enemies of the society by mass shooting, throwing bombs in clear words he will be a terrorist.
Taurus : Enjoye the beauty of nature. Give disappointments in married life.
Gemini : Extraordinary intelligent.
Cancer : Kind and sympathetic nature.
Leo : Powerful emotional feelings. Disappointments in Love Affairs.
Virgo : Very intelligent. Hypochondriac.
Libra : Good musician, spiritual . Wife will be unreliable.
Scorpio : Extreme emotions. Death by drowning, over dose of drugs.
Sagittarius : Real devotion. Failure in politics.
Capricorn : Big business, decretive. researcher.
Aquarius : Intuitive . Disgraceful if afflicted.
Pisces : Fertile imagination. If afflicted danger of imprisonment.
              In each house in horoscope, Neptune gives different results. These are general indications and the specific findings can be revealed after the deep analysis of the horoscope for the accurate results. For detailed analysis of horoscope ; Contact +91 9417355500       https://m.facebook.com/daljitastro      Follow on twitter@ Daljitbajwa10

Monday, 6 May 2019

URANUS ( HERSCHEL) PLANET AND DEPRESSION

URANUS ( HERSCHEL) is a slow moving planet as Saturn and also  similar to Mercury. The existence of the new planet was not known by the public till 13th March, 1781. Now the effects of this planet on human being is investigating by the astronomers and astrologers. As for as the westerners  considered that URANUS governs the central nervous system and thereby it offers intelligence and research mind and also perverted ideas. Uranus causes sudden heart failure also. Aquarius is the sign for Uranus. Aquarius which is an airy sign gives sudden death due to heart failure. If Uranus is either in the ascendant(लग्न) or in 6th house and form unfavourable aspect with Sun one will have heart trouble or epilepsy. If Uranus has unfavourable aspect on Moon then one will feel depressed.There are general effects of Uranus in different signs:
Uranus in Aries causes injury to the head and migraine. There will be no sound sleep.
Uranus in Taurus causes sore throat.
Uranus in Gemini produces bronchial infections.
Uranus in Cancer causes dyspepsia.
Uranus in Leo effect the spine.
Uranus in Virgo causes ulcers.
Uranus in Libra represents inflammation of the Kidneys, diabetes, stones in kidneys.
Uranus in Scorpio causes hernia.
Uranus in Sagittarius threatens from animals.
Uranus in Capricorn causes rheumatism and fractures.
Uranus in Aquarius indicates suffocation, heart failure.
Uranus in Pisces causes fractures and skin problems.

As for as I observed in so many horoscopes Uranus effects nervous system of native if afflicted in horoscope.


Sunday, 5 May 2019

DEBTS (कर्ज, ऋण) IN ASTROLOGY


DEBTS ARE INDICATED BY:(1) WHEN MALEFIC IN 2nd AND 12th HOUSEAND A DEBILITATED AND COMBUST2nd LORD.(2) A COMBUST AND DEBILITATED LORD OF THE SECOND HOUSEPOSITED IN THE 2nd HOUSE OR IN THE 8th HOUSE IN ASSOCIATIONWITH MALEFIC PLANETS LIKE SATURN,RAHU, MARS OR KETU.

JUPITER-SATURN TOGATHER IN ANY HOUSE MEANS THE NATIVE SUFFERS FROM BRAHMIN MURDER(ब्रह्महत्या दोष)

Saturday, 4 May 2019

ज्योतिष और पूर्व जन्म

ज्योतिष में व्यय भाव , कुण्डली में 12 वा स्थान माना जाता है, जिससे पूर्वजन्म के बारे में ज्ञान हासिल होता है। 12 वे भाव में क्या राशि है और उसमे क्या ग्रह बैठे हैं ? इससे पिछले जन्म में हम क्या थे, बारे में पता चलता है।  पश्चिमी ज्योतिषयों के मत अनुसार जो लोग पूर्वजन्म को मानते है , कुण्डली के 12 वे भाव से अपना पूर्वजन्म जान सकते है। अपने कर्मो का फल जानना हो जातक के 12 भाव को देखना चाहिए। इस जन्म में पिछले जन्म के किए कर्मो का फल भुगतना पड़ता है।  इस जन्म में आने वाले संकट पूर्वजन्म के कर्मो का फल होता है इसे सत्ये जाने। यहाँ पर मेष से कन्या राशि तक लिखा जा रहा है यानि वृष लग्न से तुला लग्न तक। 

अगर कुण्डली के 12 वे भाव में मेष राशि हो तो जातक पिछले जन्म में अपने व्यव्हार में बहुत मतलबी था , किसी की मदद नहीं करता था , उसे अपने कर्मो का फल भुगतना पड़ेगा ,दर्द तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। अगर कुण्डली के 12 वे भाव में वृष  राशि हो तो जातक पिछले जन्म में जातक लालची और कंजूस सवभाव का होगा मगर इस जन्म में जातक आध्यात्मिक होगा। अगर कुण्डली के 12 वे भाव में मिथुन राशि हो तो जातक पिछले जन्म में  समाज की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया होता। अगर कुण्डली के 12 वे भाव में कर्क  राशि हो तो जातक पिछले जन्म में  अपने परिवार का वफादार नहीं होता इसलिए इस जन्म में उसे परिवार से वफादारी कम मिलती है। पैसे की कमी नहीं होती मगर संतान से सुख नहीं मिलता। अगर कुण्डली के 12 वे भाव में सिंह  राशि हो तो जातक पिछले जन्म में अपने शारीरक सुखो में डूबा रहता है जिससे इस जन्म में उसे ज्यादा शारारिक मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है। अगर कुण्डली के 12 वे भाव में कन्या  राशि हो तो जातक पिछले जन्म में जातक निंदा चुगली करने का आदि था इसलिए इस जन्म में उसकी अंतरात्मा उसे कचोटती रहेगी। Contact for paid analysis of horoscope +919417355500

Thursday, 2 May 2019

शनि और चन्द्र का कुण्डली के चौथे भाव में इकठा होना घोर विपदाओं का फल देने वाला होता है। 

PERMANENT RESIDENCY(P.R) OVERSEAS YOG IN ASTROLOGY(ज्योतिष के सन्दर्भ से विदेश में जा कर पक्का होने का योग)


IF 9th HOUSE(भाग्य स्थान) IN A HOROSCOPE HAS GOOD RELATIONS WITH 12th (व्यय स्थान), OR 1st HOUSE (लग्न) HAS RELATION WITH 4th HOUSE (सुख  भाव ),THEN THE PERSON  GETS PERMANENT RESIDENCY IN FOREIGN LAND. 

IF 9th HOUSE LORD IS VENUS THEN THE NATIVE WILL GET P. R WITH THE HELP OF OPPOSITE SEX, IF IT IS SUN THEN  THROUGH FATHER, IF MARS THEN THROUGH BROTHER AND LIKE THAT..

IF THERE ARE NO SUCH PLANETRY COMBINATION( योग ) IN YOUR HOROSCOPE, THEN DO NOT WASTE TIME AND MONEY. CONTACT FOR PAID ANALYSIS OF YOUR HOROSCOPE + 91 9417355500 E Mail janakastro24@gmail.com

Wednesday, 1 May 2019

VASTU TIPS

घर के ईशान कोण (North-East Direction) में
पूजा घर, बच्चों का कमरा, वाटर टैंक,
ड्राइंग रूम, लिविंग रूम 
बनाया जा सकता है। 
भवन का मुख्य द्वार ब्राह्माण को पूर्व ,
क्षत्रिओं को उत्तर में ,वैश्ये को दक्षिण में,
शूद्रों को पश्चिम में ज्यादा लाभ देता है 
ऐसा शास्त्रों में लिखा है। 
घर के देवी देवताओं की प्रतिमा जो 6 इंच 
से ज्यादा बड़ी हो, मत रखें, कैलेंडर और तस्वीरें 
रखने की कोई मनाही नहीं है। 
दो शिवलिंग, तीन गणेश, दो शंख, दो गोमती 
चक्र और दो शालग्राम इकठा नहीं रखने चाहिए। 
बरामदा घर के उत्तर या पूर्व में ही बनाना चाहिए।
घर की दक्षिण में भंडार, ऊँचे वृक्ष और अगन्ये कोण में  जेनरेटर सेट 
बिजली के मीटर, इन्वर्टर, मैन स्वीच होना चाहिए।